वैश्य महाविद्यालय में एमएससी केमिस्ट्री विभाग द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बहुत धमाल किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता जी ने ओम प्रकाश आदित्य जी की कविता ‘जीतने की सोचेंगे तो जीत ही मिलेंगी सदा’ सुनाई और छात्र-छात्राओं को सदा जीतने की सोच रखने के लिए प्रेरित किया। पार्टी में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसके आधार पर मिस्टर फ्रेशर-दीपांशु, मिस फ्रेशर-गरिमा, मिस ब्यूटी-रवीना, मिस पर्सनैलिटी-खुशी, मिस्टर परफॉर्मर-अरूण को चुना गया। इस पार्टी का आयोजन सीनियर्स भावना, गुंजन, छाया, सीमा, विधि, अंशिका, गायत्री, भारती, दीपक और अमन ने अपने क्रमबद्ध तरीके से करवाया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर मनोज गर्ग व डॉ वीरेंद्र खुराना, दीपा, कल्पना, सुरैना, सविता गुप्ता, अलका सिंघल, डॉ अनीता गुप्ता, आसिता, नेहा, अन्वी बंसल, सोनिया, नवीन बुधवार, संत कुमार व ओजस आदि मौजूद रहे।